23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :पहलगाम आतंकी घटना के बाद कैंसिल करने लगे हैं जम्मू कश्मीर यात्रा का प्रोग्राम

Giridih News :गर्मी की छुट्टियों में कई लोग कश्मीर की वादियों में अपना समय बिताना चाहते हैं. प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ उठाने के लिए कई दिन पहले से तैयारी शुरू कर दी जाती है. कई लोग अपने दोस्तों, तो कई अपने परिवार के सदस्यों के साथ वहां पर जाते हैं. लेकिन पहलगाम में घटित आतंकी घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है.

गर्मी की छुट्टियों में कई लोग कश्मीर की वादियों में अपना समय बिताना चाहते हैं. प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ उठाने के लिए कई दिन पहले से तैयारी शुरू कर दी जाती है. कई लोग अपने दोस्तों, तो कई अपने परिवार के सदस्यों के साथ वहां पर जाते हैं. लेकिन पहलगाम में घटित आतंकी घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. बता दें कि गिरिडीह के कई परिवारों ने जम्मू कश्मीर जाने के लिए ट्रिप पैकेज बुक कराया था. भय और आक्रोश के बीच इनमें ले अधिकांश परिवारों ने जम्मू कश्मीर यात्रा का कार्यक्रम कैंसिल कर दिया है. वहीं अब अगर परिवार का कोई सदस्य जम्मू कश्मीर जाने का इच्छा भी व्यक्त कर रहा है तो अभिभावक इसकी अनुमति नहीं दे रहे हैं.

रोहित ने कहा : अब कहीं और घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं

गिरिडीह के रोहित कुमार ने जम्मू कश्मीर जाने का प्रोग्राम कैंसिल कर दिया है. अब वह अपने परिवार के साथ दूसरे राज्यों में घूमने जाने का प्रोग्राम तय कर रहे हैं. इस संबंध में रोहित कुमार ने बताया कि मई के प्रथम सप्ताह में परिवार के छह सदस्यों के साथ वह जम्मू कश्मीर जाने वाले थे. लेकिन जिस तरह से आतंकवादियों ने निर्दोष पर्यटकों को गोली मारकर हत्या कर दी, उससे वेलोग काफी मर्माहत हैं. अभी वहां जाना उचित नहीं लग रहा है. इसलिए जम्मू कश्मीर जाने का प्रोग्राम रद्द कर दिया गया है. अब दूसरे राज्यों में जाने का विचार हो रहा है.

यात्रा रद्द कर दी है, परिवार के साथ कहीं और जायेंगे : जितेंद्र श्रीवास्तव

गिरिडीह के जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि गर्मी छुट्टी में वह कश्मीर जाना चाह रहे थे. लेकिन अब वहां पर नहीं जाकर दूसरे राज्य में जाने के लिए सोच रहे हैं. कहा कि जिस तरह का दुर्दांत कृत्य आतंकियों ने किया है उसके बाद से लोग काफी मर्माहत और भय मे हैं.

अब तक दो पैकेज हो चुका है कैंसिल : सुनील गुप्ता

गिरिडीह में ट्रेवल एजेंसी का काम करने वाले सुनील गुप्ता ने बताया कि पहलगाम आतंकी घटना के बाद अब तक दो पैकेज कैंसिल हो चुका है. उन्होंने बताया कि 27 अप्रैल एवं 29 अप्रैल के लिए दो पैकेज चार रात और पांच दिन का पैकेज बूक किया गया था. यह पैकेज दो फैमिली के लिए था. लेकिन आतंकी घटना के कारण दोनों पैकेज को कैंसिल करवा दिया गया है. उन्होंने बताया कि कुछेक अन्य ट्रेवल एजेंसी की भी बूकिंग रद्द किये जाने की सूचना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel