खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने केंद्रीय महिला व बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी भी पहुंचीं. उन्होंने खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर उनका हौसला बढ़ाया. उन्होंने कहा कि यह आयोजन युवाओं में छिपी प्रतिभा को मंच प्रदान करेगा. मुकेश जालान ने बताया कि प्रतियोगिता अंडर 14, अंडर 16, अंडर 18 बालक एवं बालिका वर्ग में आयोजित थी. प्रतिभागियों ने वॉलीबॉल, 100, 200 व 400 मीटर रेस, शतरंज, कबड्डी, भाला फेंक सहित अन्य प्रतियोगिता में भाग लिया.
विजयी प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत
विजयी प्रतिभागियों को मोंमेटो एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. सांसद खेल महोत्सव में प्रदेश मंत्री दिलीप वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, संदीप डंगायच, दिनेश यादव, चुन्नूकांत, नवीन सिन्हा, विनय सिंह, मुकेश जालान, कामेश्वर पासवान, संजीव कुमार, सुनील पासवान, सुरेश प्रसाद मंडल, यदुनंदन पाठक, सुभाषचंद्र सिन्हा, मनोज संगई, विवेश जालान, मिथुन चंद्रवंशी, संजीत सिंह, अजय रंजन सिंह सहित कई भाजपाई थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

