कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद को लेकर बुधवार से रायशुमारी की प्रक्रिया शुरू होगी. एआईसीसी पर्यवेक्षक गुजरात कांग्रेस विधायक इमरान खेड़ावाला सहित प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षकों द्वारा रायशुमारी ली जायेगी. तीन सितंबर को जमुआ, गावां, तिसरी, देवरी एवं बेंगाबाद प्रखंड समिति के साथ बैठक कर जिलाध्यक्ष के बाबत रायशुमारी ली जायेगी. इससे पूर्व गिरिडीह परिसदन भवन में जिलाध्यक्ष पद के दावेदारों से आवेदन प्राप्त किया जायेगा. जिन-जिन दावेदारों द्वारा आवेदन दिया जायेगा, उन्हीं के संदर्भ में प्रखंड कार्यसमिति एवं मंडल अध्यक्ष से मंतव्य हासिल किया जायेगा. मंगलवार को जिलाध्यक्ष पद के दावेदारों द्वारा इन प्रखंडों में भ्रमण किया गया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं प्रखंड के पदाधिकारियों से मुलाकात कर अपने-अपने पक्ष में समर्थन की अपील की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

