– डीएवी स्कूलों में ऑनलाइन शिक्षण शुरू चित्र परिचय : 5. ऐप के माध्यम से घर बैठे बच्चों की पढाई कराते बीएनएस डीएवी के शिक्षक गिरिडीह. सिरसिया स्थित बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल ने ऑनलाईन शिक्षण व्यवस्था शुरू कर दी गयी है. लॉकडाउन के दौरान अब बीएनएस डीएवी के छात्र-छात्राएं घर बैठे ही पढाई कर रहे हैं. क्षेत्रीय निदेशक सह प्राचार्य झारखंड जोन एच डाॅ पी हाजरा ने बताया कि लॉकडाउन में विद्यालय प्रबंधन ने विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसके लिए विद्यालय प्रबंधन ने जूम ऐप, व्हाट्सएप के जरिये ऑनलाइन क्लासेज संचालित करने की व्यवस्था की है. विद्यालय प्रबंधन की ओर से सभी बच्चों को उनकी कक्षाओं के अनुसार विषयवार समय सारणी एवं पाठ्य सामग्री उपलब्ध करा दी गयी है. इससे उनके अध्ययन में कोई रुकावट नहीं आयेगी. ऑनलाइन शिक्षण कार्य छात्रों व अभिभावकों के सहयोग के बिना संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि अभिभावक भी इस आपातकालीन स्थिति में विद्यालय प्रबंधन का सहयोग करें. इधर, डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल गिरिडीह में भी ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था शुरू की गयी है. प्राचार्य बीपी राय के नेतृत्व में सभी शिक्षक भी ऑनलाइन पढ़ाई में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. यह जानकारी स्कूल की ओर से शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी करके दी गयी है. सरिया. सरिया स्थित एसआरके डीएवी स्कूल में शुक्रवार से ऑनलाइन कक्षाएं शुरू की गयी है. यह जानकारी विद्यालय के प्राचार्य एके झा ने दी. बताया कि संबंधित विषय के शिक्षक समयानुसार लाइव शिक्षण के लिए लिंक भेज देंगे. बच्चे व अभिभावक डीएवी सरिया के वेबसाइट पर जाकर भी कुछ किताबें डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही डीएवी विद्यालय के सभी शिक्षक अपने एक दिन का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा करेंगे. मौके पर शिक्षक इन्द्रेश चौबे भी मौजूद थे.
डीएवी स्कूलों में ऑनलाइन शिक्षण शुरू
– डीएवी स्कूलों में ऑनलाइन शिक्षण शुरू चित्र परिचय : 5. ऐप के माध्यम से घर बैठे बच्चों की पढाई कराते बीएनएस डीएवी के शिक्षक गिरिडीह. सिरसिया स्थित बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल ने ऑनलाईन शिक्षण व्यवस्था शुरू कर दी गयी है. लॉकडाउन के दौरान अब बीएनएस डीएवी के छात्र-छात्राएं घर बैठे ही पढाई कर रहे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement