23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: प्रखंड कार्यालय से सरकारी सामान की चोरी करते एक पकड़ाया, दो फरार

Giridih News: प्रमुख ने पुलिस पदाधिकारी से कहा कि स्क्रैप के सामान समेत टेंपो व चालक को थाना ले जाएं. उनके उपर या उनकी निशानदेही पर चोरी करने के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेजें. कहा कि किसी भी कीमत पर उसे छोड़ें नहीं.

बिरनी प्रखंड सह अंचल कार्यालय से सरकारी लोहा-लकड़ी के सामानों की चोरी कर कबाड़ी में बेचने के एक आरोपी को पकड़ा गया. सोमवार की देर रात को अंचल गार्ड के सहयोग से बिरनी पुलिस ने टेंपो पर लदे स्क्रैप समेत टेंपो के चालक को धर दबोचा. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड सह अंचल कार्यालय के पुराने भवन में खराब सामान जनरेटर, डीजल पंप, भारी मात्रा में बोर्ड आदि रखा हुआ है. रात्रि को उक्त भवन का ताला तोड़कर खराब जनरेटर व परियोजना लिखे 10 से 12 बोर्ड को बिना नंबर के टेंपो में लादकर ले जाया जा रहा था. परिसर से निकलते ही टेंपो पलट गया. आवाज सुनकर अंचल गार्ड आंनद सिन्हा व भीम राम दौड़कर पहुंचे और उन्हें धर दबोचा. इसके बाद उसने सीओ संदीप मधेसिया, प्रमुख रामू बैठा व थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज को घटना की सूचना दी. सीओ व थाना प्रभारी के निर्देश पर हल्का उप निरीक्षक पदाधिकारी पंचानंद राय, बिरनी थाना के एएसआई मृत्युंजय सिंह व प्रमुख वहां पहुंचे. उन सबों ने अंचल गार्ड से घटना की जानकारी ली. प्रमुख ने पुलिस पदाधिकारी से कहा कि स्क्रैप के सामान समेत टेंपो व चालक को थाना ले जाएं. उनके उपर या उनकी निशानदेही पर चोरी करने के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेजें. कहा कि किसी भी कीमत पर उसे छोड़ें नहीं.

बगोदर सरिया के एसडीपीओ ने मामले का किया खुलासा

मामले का खुलासा करते हुए बगोदर सरिया अनुमंडल के एसडीपीओ धनंजय राम ने कहा कि प्रखंड सह अंचल कार्यालय के पुराने भवन में रखे स्क्रैप के सामान की चोरी कर बिना नंबर के टेंपो किसान भवन के समीप खड़ा होने की गुप्त सूचना बिरनी थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज को मिली. मामले का सत्यापन करने एवं आवश्यक कार्रवाई करने के लिए पुलिस वहां पहुंची. पुलिस वाहन को देखकर दो अज्ञात चोर अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे. कहा कि संदिग्ध टेंपो की जांच की गयी तो उसमें सात परियोजना का बोर्ड और एक पुराना जेररेटर लदा पाया गया. बोर्ड एवं जेनरेटर के संबंध में टेंपो चालक से पूछताछ की गयी तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया. इसके बाद टेंपो एवं उस पर लोड 07 परियोजना बोर्ड एवं पुराने जेनरेटर को जब्त करते हुए टेंपो व उसके चालक को गिरफ्तार कर थाना लाया गया ओर पूछताछ की गई. इसमें चालक ने अपना नाम प्रेम कुमार साव बताया. कहा कि वह इसी थाना क्षेत्र के रजमनियां गांव का निवासी है. गिरफ्तार युवक ने कई लोगों के संलिप्त होने के बारे में बताया. इसमें संलिप्त लोगों को गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. संलिप्त लोगों को पुलिस जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजेगी. गिरफ्तार टेंपो चालक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अंचल गार्ड के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. छापेमारी दल में थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज, एसआई देवानंद कुमार, लालचंद महतो, एएसआई मृत्युंजय कुमार सिंह एवं बिरनी थाना के रिजर्व गार्ड शामिल थे.

गिरफ्तार आरोपी ने क्या कहा

रजमनियां के प्रेम साव ने कहा कि मेरे मोबाइल पर फोन आया. इसमें कहा गया कि टेंपो लेकर आओ, कहीं जाना है. टेंपो को प्रखंड कार्यालय के पुराने भवन के सामने खड़ा कर दिया. दो व्यक्तियों ने कहा कि तुम नाश्ता कर लो. तब तक सामान लोड कर रहे हैं. उनलोगों के कहने पर हम नाश्ता करने चले गए. टेंपो में सामान लाद रहे लोगों ने फोन किया और कहा कि सामान लोड हो गया है. टेंपो के पास गए और लेकर चलने लगें. प्रखंड कार्यालय से निकलते ही किसान भवन के समीप सड़क पर चढ़ने के क्रम टेंपो पलट गया. जिन लोगों ने बुलाया था, वे लोग यहां से भाग निकले. कबाड़ी में बेचने को लेकर रजमनियां जाने के लिए 800 रुपये में भाड़ा तय हुआ था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel