सरिया प्रखंड क्षेत्र के स्टेट हाइवे तथा आरसीटी की सड़कों के किनारे दर्जनों विशालकाय पेड़ हैं, जो दुर्घटना को आमंत्रित कर रहे हैं. कई पेड़ सौ वर्षों से अधिक के पुराने हैं. इनकी डालियां सड़क के ऊपर से होकर पार की है. बरसात के दिनों में यह डालियां जानलेवा साबित हो रही हैं. सरिया-बगोदर रोड में पिछले सप्ताह चार बड़े-बड़े पेड़ उखड़ कर बीच सड़क पर गिर गये थे. राहत की बात यह रही है कि इसमें जान-माल का नुकसान नहीं हुआ. पेड़ गिरने से आवाजाही ठप हो गयी. डालियों को हटाने में लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं, दो दिन पूर्व सरिया के सेवा बांध के समीप गिरे पेड़ से टकरा कर बाइक सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. उनका इलाज रांची में चल रहा है. पूर्व में यह रोड सिंगल था. विभाग ने सड़क किनारे पौधरोपण किया. बाद में सड़क का चौड़ीकरण किया गया, तो पेड़ सड़क से सट गये, इससे दुर्घटना की आशंका बढ़ गयी. प्रायछ पेड़ों की डालियां सड़क पर गिरती रहती हैं. स्थानीय लोगों ने संबंधित अधिकारियों से सड़कों के किनारे से पुराने पेड़ को हटाकर नये पेड़ लगाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

