11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: नकसल गतिविधियों पर अंकुश लगाने को ले पुलिसिया कार्रवाई तेज

Giridih News: झारखंड-बिहार के सीमांत इलाके में नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिसिया कार्रवाई तेज हो गयी है. गुनियाथर ओपी क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधि को नक्सल से संबंधित पर्चा में धमकी दिये जाने और सीमा पर बिहार इलाके में चल रहे पुल निर्माण में संवेदक से लेवी मांगने के मामले में पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है.

झारखंड के गुनियाथर ओपी पुलिस व बिहार के चिहरा थाना की पुलिस मामले के उद्भेदन को लेकर लगातार जांच पड़ताल में जुटी हुई है. इधर, खोरीमहुआ के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद भी इसपर नजर रखे हुए हैं. मामले को लेकर एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने रविवार की रात गुनियाथर ओपी में कैंप लगाकर ओपी के पुलिस पदाधिकारियों से मामले की पूरी जानकारी ली.

इस दौरान उन्होंने ओपी का निरीक्षण किया. वहीं सोमवार को एसडीपीओ ने नक्सल विचारधारा से प्रभावित लोगों से पूछताछ भी की. साथ ही पंचायत प्रतिनिधि को जहां से चिट्ठी मिली उस स्कूल में भी जाकर पंचायत प्रतिनिधियों से पूछताछ की. एसडीपीओ गुरुड़बाद स्थित उस पुल पर भी गए जहां पर नक्सली पर्चा के माध्यम से लेवी के रूप से दस लाख रुपये की मांग की गयी खी. पुल निर्माण कार्य में लगे मुंशी व कर्मियों से भी पूछताछ की. जांच के बाद गुनियाथर ओपी व भेलवाघाटी थाना के पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया. मौके पर भेलवाघाटी के थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार, गुनियाथर ओपी प्रभारी श्रीकांत कुमार, एएसआई ईस्माइल मरांडी आदि मौजूद थे.

उत्क्रमित उवि धरपहरी में बच्चों को नक्सल से होनेवाले नकसान बताये

जांच के उपरांत एसडीपीओ ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय धरपहरी पहुंचे. वहा पर बच्चों को उच्च शिक्षा हासिल करने के गुर व फायदे को बताये. इसके साथ ही नक्सल से होनेवाले नुकसान से अवगत करवाकर बच्चों को अपने माता पिता व घर के सदस्यों को नक्सल से दूर रहने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया.

जांच-पड़ताल जारी है : एसडीपीओ

एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल जारी है. इस मामले के उद्भेदन को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है. गुनियाथर ओपी व भेलवाघाटी थाना के पुलिस पदाधिकारियों को नक्सल गतिविधि पर अंकुश लगाए रखने, क्षेत्र में नियमित रूप से गश्ती व अभियान चलाने का निर्देश देकर पुलिस पब्लिक रिलेशन को मजबूत करने को कहा गया है.

संदिग्धों की कॉल डिटेल खंगाल रही पुलिस

इस मामले में झारखंड-बिहार के सीमावर्ती इलाके में नक्सली गतिविधियों से जुड़े संदिग्ध लोगों की कॉल डिटेल खंगाली जा रही है. सूत्रों के मुताबिक पूर्व में सक्रिय कई नक्सलियों और हाल ही में जेल से छूट कर आए नक्सलियों के मोबाइल नंबर को जुटाया जा रहा है. इधर, बॉर्डर एरिया के कई संदिग्ध लोगों से चीहरा थाने में रविवार को दिनभर कड़ी पूछताछ के बाद सोमवार सुबह उन लोगों को पीआर बांड पर छोड़ दिया गया. साथ ही उनकी गतिविधियों को पर कड़ी नजर रखी जा रही है.

पुल ढलाई का काम तेज गति से जारी

चीहरा (जमुई बिहार) थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने पूछे जाने पर बताया कि पुलिस घटना का पर्दाफाश करने के लिए अपने स्तर से हर संभव प्रयास कर रही है. हालांकि उन्होंने कुछ भी बताने से परहेज किया. इधर निर्माण स्थल पर लगातार पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था बनी हुई है और पुल ढलाई का काम तेज गति से जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel