छात्रा विद्यालय से घर आने के बाद परिजनों को आपबीती सुनायी. इसके बाद बच्ची की मां बेंगाबाद थाना पहुंची और शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई के लिए आवेदन दिया. आवेदन के आधार पर पुलिस ने कांड (संख्या 43/25) दर्ज करते हुए सहायक शिक्षक को गिरफ्तार करते हुए बुधवार को जेल भेज दिया. शिक्षक के इस कारनामे से क्षेत्र में रोष है. छात्रा की मां ने बताया कि उसकी पुत्री को शिक्षक ने मंगलवार को चाॅकलेट देकर यौन प्रताड़ना की और किसी को इसकी जानकारी नहीं देने की धमकी भी दी. थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बच्ची की मां के आवेदन पर पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपी शिक्षक को बुधवार को जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है