18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :ट्रेनों के विस्तार से न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन की देशस्तर पर बनी पहचान

Giridih News :न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन में पैसेंजर के बाद इंटरसिटी व देश की राजधानी दिल्ली जाने के लिए ट्रेनों की सुविधा बहाल होने से इस स्टेशन की पहचान देश स्तर पर हुई है.

सुविधाओं को बढ़ाने से यात्रियों को होगी सहूलियत

न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन में पैसेंजर के बाद इंटरसिटी व देश की राजधानी दिल्ली जाने के लिए ट्रेनों की सुविधा बहाल होने से इस स्टेशन की पहचान देश स्तर पर हुई है. वर्ष 2024 में इस स्टेशन से दिल्ली तक जाने की सुविधा यात्रियों को मिली है. लेकिन, यात्री सुविधाओं का अभी भी अभाव है. यात्री सुविधाओं के अभाव में दूसरे स्टेशन जाकर आरक्षित टिकट कटवाने को विवश है. इस स्टेशन पर प्लेटफॉर्म व आरक्षित टिकट काउंटर की व्यवस्था नहीं की गयी है. सिर्फ सामान्य टिकट यहां मिलता है. अब लोग आरक्षण काउंटर व वेटिंग हाॅल की व्यवस्था की मांग उठने लगी है.

इन ट्रेनों की है सुविधा

न्यू गिरिडीह स्टेशन में दो पैसेंजर, एक इंटरसिटी व एक एक्सप्रेस ट्रेन की सुविधा है. कोडरमा से मधुपुर इस स्टेशन पर सुबह में 8.07 पर रवाना होती है, वापसी में कोडरमा जाने के लिए यहां से 9.45 मिनट में रवाना होती है. कोडरमा से मधुपुर जाने के लिए शाम में 5.07 पांच बजे और वापस कोडरमा जाने के लिए 9.45 मिनट पर पहुंचती है. दोनों पैसेंजर ट्रेन हैं, जो रविवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलती है. वहीं, हटिया से आसनसोल के लिए इंटरसिटी ट्रेन (गाडी संख्या 13513) रात के साढे नौ बजे यहां पहुंचती है और वापस हटिया जाने के लिए सुबह के 6.22 मिनट में यहां से रवाना होती है. यह ट्रेन मंगलवार और शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह में पांच दिनों तक चलती है. इसके अलावा दिल्ली से गोड्डा (गाडी संख्या 14050) प्रत्येक मंगलवार की सुबह 10ः30 में पहुंचती है. दिल्ली (14049) जाने के लिए बुधवार की शाम 3.05 बजे ट्रेन रवाना होती है. यह साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन है. उक्त ट्रेनों के परिचालन से गिरिडीह व आसपास के यात्रियों को काफी सहूलियत हुई है. यात्री सुविधा बहाल होने से इस स्टेशन की महत्ता और बढ़ जायेगी.

राजस्व प्राप्ति के लिए महत्वपूर्ण है स्टेशन

बताया जाता है कि सवारी गाड़ियों के साथ साथ इस लाइन से मालवाहक ट्रेनों का भी परिचालन होता है. यहां पर बनाये गये रेलवे रैक में देश के अलग अलग स्थानों से खाद्यान्न पहुंचता है. यहां से इसे गोदामों में पहुंचाया जाता है. इस स्टेशन में उद्योग से जुड़े व्यवसायियों के लिए भी कच्चा माल पहुंचता है. मालवाहक ट्रेनों से आसपास के उद्योग जगत के कारोबारियों को काफी सहूलियत हुई है. समय के साथ कारोबारियों के किराया में भी बचत हो रही है. वहीं, रेलवे को राजस्व की भी प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त हुआ है.

क्या कहते हैं एसएम

एसएम जेपी सिंह ने बताया कि आरक्षण काउंटर की यहां व्यवस्था नहीं है. इसके लिए गिरिडीह स्टेशन में व्यवस्था है. यात्री ऑनलाइन टिकट लेकर यहां से यात्रा करते हैं. कहा यहां आरक्षण काउंटर की दिशा में पहल चल रही है. प्लेटफॉर्म की व्यवस्था के लिए संवेदक को जिम्मेदारी दी गयी है.

(अशोक शर्मा)B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel