हीरोडीह थाना क्षेत्र के किसगो गांव के निवासी अजय गुप्ता ने पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. कहा है कि दो अक्तूबर की शाम को वह अपनी दुकान में सामान रख रहा थे. अचानक महिपाल गुप्ता, अविनाश चंद्र गुप्ता व संतपाल गुप्ता, कौशल किशोर गुप्ता, कौशिक गुप्ता, कबीर दास गुप्ता, जगतपाल गुप्ता, श्रीधर गुप्ता, अनुराग गुप्ता, हरिदास गुप्ता, दिनेश चंद्र गुप्ता, संतपाल, महिपाल, सुधाकर, दिनेश व जगतपाल की पत्नी लाठी, चाकू आदि लेकर दुकान पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे. जान से मारने की नीयत से महिपाल ने लाठी से सिर पर वार किया. वहीं, जगतपाल ने चाकू से हमला कर दिया. इससे बायें हाथ की अंगुली कट गयी. मेरा पुत्र बसंत व श्रीधर गुप्ता बचाने पहुंचे तो कौशल व अनुराग ने हमला कर दिया. दिनेश ने गल्ले से 30 हजार रुपये निकाल लिया. उक्त लोगों पर 55,000 रुपये के जेवरात छीनने का आरोप लगाया है. कहा है कि कुछ सामान को रोड पर फेंक दिया गया. कहा कि आवेदन देने के बाद मामला दर्ज करने में थाना प्रभारी टाल-मटोल कर रहे हैं.
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
हीरोडीह थाना प्रभारी महेश चंद्रा ने कहा कि दो पक्षों में मारपीट का मामला हो जाने का मामला सामने आया है. अजय गुप्ता के आवेदन के आधार पर जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

