लगभग एक हजार लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. मंदिर के पुरोहित सह कथावाचक प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि पूरे सावन भर मंदिर परिसर में प्रतिदिन श्री शिव महापुराण की संगीतमय कथा की गयी. इसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए. सोमवार को कथा का विराम हुआ. इस दौरान देवों के देव महादेव के गुणों व माहात्म्य पर प्रकाश डाला गया. कथा के समापन के पश्चात मंगलवार की सुबह 10 बजे से हवन पूर्णाहुति व महाआरती की गयी. दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक भंडारा आयोजित हुआ. उक्त कार्यक्रम में प्रमोद कुमार पांडेय, श्याम सुंदर उपवेजा, पप्पू पांडेय, अभिषेक पांडेय, प्रीति बर्मन, अमित जुनेजा, मनोज सलूजा, राजेंद्र सिंह मखीजा, रंजना शर्मा, प्रदीप साव, राजरानी, कमलेश सलूजा, अंजू सलूजा, राखी उपवेजा, सनी सलूजा, पायल चावला, पूजा उपवेजा, मोनू शर्मा, नंदलाल पांडेय, कमलेश सलूजा, शीला देवी, मंजू देवी, राजेश गुप्ता, गोपाल अग्रवाल आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

