बिरनी प्रखंड के पलौंजिया स्थित स्व. रामचंद्र मोदी विवाह भवन में रविवार शाम चार बजे मोदी समाज सेवा समिति बिरनी द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन समाज के प्रखंड अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया मुकेश मोदी व गणमान्य लोगों द्वारा किया गया. इसमें बगोदर के विधायक नागेंद्र महतो भी उपस्थित हुए. समाज के लोगों ने विधायक को शॉल देकर सम्मानित किया. मशहूर खोरठा गायक प्रदीप बेचारा व उनके सहयोगी कलाकारों द्वारा होली आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. इस पर समाज के महिला, पुरुष व बच्चों ने जमकर ठुमका लगाया. इसमें गुलाल व अबीर की बौछार की गयी. एक दूसरे को अबीर व गुलाल लगाकर समाज को एकजुट होने का संदेश दिया गया. मौके पर समिति के प्रखंड अध्यक्ष मुकेश मोदी, उपाध्यक्ष रणवीर मोदी, सचिव सुरेंद्र मोदी, कोषाध्यक्ष सूरज मोदी, मनोज मोदी, राहुल कुमार, राजेंद्र कुमार, रविंद्र मोदी, रवि मोदी, विकास कुमार, मुकेश मोदी, मनीष मोदी, बिनीत कुमार, शंभु मोदी, सरोज मोदी, बिजेंद्र मोदी आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है