जमुआ की विधायक डॉ मंजू कुमारी ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से दिल्ली में मुलाकात की. उन्होंने मंत्री से जमुआ और आसपास के क्षेत्रों में सेना भर्ती रैली का आयोजन करने का आग्रह किया. साथ ही युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए एक स्थायी सैन्य प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना करने की बात कही. कहा कि झारखंड के ग्रामीण अंचलों में संसाधनों की कमी युवा सेना में शामिल नहीं हो पाते हैं. रक्षा मंत्री सिंह ने हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया. मो शौकत अली, राजवर्धन श्रीवास्तव, बिनोद कुमार वर्मा, भीमसेन वर्मा, लक्षमण सिंह, मिथलेश कुमार ,जगदीश ठाकुर आदि ने विधायक की पहल की सराहना की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

