Mini Liquor Factory: बगोदर (गिरिडीह), कुमार गौरव-गिरिडीह जिले की बगोदर पुलिस ने अटका के कुबरीटांड़ में संचालित अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया और नकली शराब समेत कई अन्य सामग्री जब्त की है. कार के साथ तीन तस्करों को भी पुलिस ने दबोच लिया. तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया. करीब 50 हजार की शराब जब्त की गयी है. बगोदर-सरिया अनुमंडल पदाधिकारी धनंजय कुमार राम ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी.
छापामारी से हुआ भंडाफोड़
एसडीपीओ ने बताया कि गिरिडीह एसपी को मिली गुप्त सूचना मिली कि बगोदर थाना क्षेत्र के अटका के कुबरीटांड़ में अवैध अंग्रेजी शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री संचालित हो रही है. सूचना को सत्यापित करने के लिए बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव के नेतृत्व में टीम गठित की गयी. इसके बाद उस गांव में छापामारी की गयी. वहां एक वाहन और मिनी शराब फैक्ट्री पायी गयी. तलाशी लेने पर अंग्रेजी शराब बनाने की सामग्री में खाली बोतल, रैपर, ढक्कन और सीट समेत अन्य जब्त किया गया.
ये भी पढ़ें: सीएम हेमंत सोरेन से 100 फीसदी उम्मीद, रांची में बोले INDIA गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी
तीन शराब तस्करों को भेजा गया जेल
पुलिस ने एक कार और मोबाइल भी जब्त किया है. इस मामले में तीन शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. इनमें छोटी साव और विकास कुमार (कुबरीटांड) एवं आकाश कुमार (हेठली बागी बैंक मोड़, अटका) शामिल हैं. पकड़े गए तीनों तस्करों को गिरिडीह जेल भेज दिया गया है.
छापामारी अभियान में ये थे शामिल
इस छापामारी अभियान में बगोदर-सरिया इंस्पेक्टर अजय कुमार, थाना प्रभारी विनय कुमार यादव, पुलिस अवर निरीक्षक आनन्द कच्छप, बगोदर थाना, पुलिस अवर निरीक्षक अनुषेक कुमार, सहायक अवर निरीक्षक संजय कुमार, सहायक अवर निरीक्षक तौफिक आलम समेत पुलिस बल के जवान शामिल थे.
ये भी पढ़ें: झारखंड के पूर्व मंत्री एनोस एक्का और पत्नी मेनन एक्का को 7-7 साल की सजा, 1-1 लाख का जुर्माना, अन्य 8 को 5-5 साल कैद

