भाजपा अजामो के प्रदेश मंत्री कामेश्वर पासवान सोमवार को केंद्रीय अनाज जांच टीम को ज्ञापन सौंपेंगे. श्री पासवान ने कहा कि सोमवार को केंद्रीय खाद्य मंत्रालय की विशेष जांच टीम गिरिडीह जिला में गरीबों की अनाज की जांच करेगी. कहा कि टीम जून, जुलाई व अगस्त माह का अनाज एक साथ वितरण करने के मामले को लेकर केंद्रीय टीम गोदाम से लेकर पीडीएस दुकान तक और ग्राहक से जांच करेगी. यह जानकारी लेगी कि मोदी सरकार की योजना का जनता को लाभ मिल रहा है कि नहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

