बगोदर बाजार में व्याप्त कई समस्याओं को लेकर जिप सदस्य दुर्गेश कुमार ने गिरिडीह डीसी को पत्र लिखकर ध्यान आकृष्ट कराया है. आगामी पर्व-त्योहारों को देखते हुए विभिन्न समस्याओं के निदान की मांग की गयी. आवेदन में कहा है कि बगोदर पुरानी जीटी रोड के स्ट्रीट लाइट बंद पड़ा है, वहीं साईं मंदिर के आगे नाली टूटने के कारण रोड पर गंदा पानी बह रहा है. कहा कि इसी माह से दुर्गापूजा, दीपावली, छठ जैसे त्योहार शुरू होने को हैं और बगोदर पुरानी जीटी रोड पर लगे स्ट्रीट लाइट कई महीने से बंद पड़े हैं. वहीं सड़क किनारे नाली का निर्माण कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

