डुमरी.
निमियाघाट थानांतर्गत डुगडुगिया में शुक्रवार को संदेहास्पद स्थिति में एक नव विवाहिता का शव घर के एक कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद से मृतका के पति सहित ससुराल के अन्य लोग फरार हैं. मृतका के मायके वाले दहेज हत्या का आरोप लगा रहे हैं. महिला की शादी एक माह पूर्व ही हुई थी.ससुराल के लोग घर से फरार :
बताया जाता है कि डुगडुगिया निवासी अशोक साव की पत्नी रूपा देवी (21) घर के एक कमरे में फांसी के फंदे से लटकी मिली. जानकारी होते ही लोगों ने उसे फंदे से जब तक उतारा, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना मिलते ही मृतका के मायके वाले मौके पर पहुंच गये. मृतका की मां ललिता देवी ने बताया कि उसे बेटी के ससुराल वालों ने फोन से सूचना दी कि उसकी बेटी ने फांसी लगा ली है. उसने बेटी के ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है. बताया कि शादी में साढ़े चार लाख रु दहेज दिया था. इसके बाद भी उसके ससुराल वाले दहेज की मांग कर प्रताड़ित करते थे. बेटी को ससुराल वाले पसंद नहीं करते थे, जबकि ससुराल वालों ने देखकर शादी की थी. कहा कि उसकी बेटी की हत्या कर फांसी के फंदे से शव को लटका दिया गया. इधर, आवेदन के आधार पर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है