21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खोगिया नदी पर पुल निर्माण करा रहे ठेकेदार से माओवादियों ने मांगी लेवी

बगोदर-विष्णुगढ़ के बीच खोगिया नदी पर पुल का निर्माण करा रहे संवेदक से माओवादियों ने लेवी की मांग की है. माओवादियों ने एक हस्तलिखित पर्चा जारी कर संवेदक जितेंद्र शुक्ला को मिलने के लिए बुलाया है. जितेंद्र शुक्ला ने बगोदर थाना में इस आशय की शिकायत की है.

बगोदर-विष्णुगढ़ के बीच खोगिया नदी पर पुल का निर्माण करा रहे संवेदक से माओवादियों ने लेवी की मांग की है. माओवादियों ने एक हस्तलिखित पर्चा जारी कर संवेदक जितेंद्र शुक्ला को मिलने के लिए बुलाया है. जितेंद्र शुक्ला ने बगोदर थाना में इस आशय की शिकायत की है. साथ ही, हजारीबाग और गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक पर्चा मिलने की जानकारी दी है. संवेदक जितेंद्र शुक्ला ने पत्रकारों को बताया कि करीब सवा तीन करोड़ की लागत से बगोदर-विष्णुगढ़ प्रखंड को जोड़ने वाली खोगिया नदी पर पुल निर्माण कार्य मार्च माह से किया जा रहा है. निर्माण कार्य को लेकर बगोदर थाना क्षेत्र के खेतको में कैंप बनाया गया है. वहां मजदूर के अलावा सभी तरह की मशीनें तथा मेटेरियल रखे गये हैं. गुरुवार की रात खेतको स्थित कैंप में बिना नंबर की बाइक से दो लोग पहुंचे. दोनों का चेहरा गमछा से बंधा हुआ था. इनमें से एक व्यक्ति ने कैंप में मुंशी को पर्चा देते हुए ठेकेदार को लेवी देने और सिधवाटांड़ स्कूल में मिलने के लिए कहा. इसके बाद दोनों बाइक से खेतको की ओर चले गये. इस दौरान मौजूद लोगों ने दोनों को खदेड़ कर पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वे भागने में सफल रहे. मामले की सूचना मुंशी ने संवेदक को दी. संवेदक ने पर्चा मिलने की जानकारी विष्णुगढ़ पुलिस और हजारीबाग एसपी को दी. बता दें कि बीते मार्च माह में विधायक विनोद कुमार सिंह ने पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया था. संवेदक जितेंद्र शुक्ला ने कहा कि वह किसी भी तरह की लेवी नहीं देंगे. बगोदर थाना को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. इस बाबत बगोदर-सरिया अनुमंडल पदाधिकारी धनंजय कुमार राम ने बताया कि पर्चा देकर लेवी मांगने की जानकारी मिली है. पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है.

क्या लिखा है पर्चे में

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) उत्तरी छोटानागपुर जोनल कमेटी के नाम से पर्चा जारी किया गया है. पर्चे पर 30 जुलाई की तिथि अंकित है. इसमें लिखा-‘श्रीमान सुखलाल पंडित जी ठेकेदार. विषय ग्राम बिलियाटांड़ की नदी पर पुल निर्माण के संबंध में. आप भलीभांति जानते हैं कि भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के नेतृत्व में पूरे देश में संघ एवं विश्व पैमाने पर वर्ग संघर्ष आंदोलन जारी है तथा शोषण विहीन समाज बनाने के लिए एवं जनवादी क्रांति को सफल करने के लिए आपको भी आर्थिक रूप से लेवी देनी पड़ेगी. इसलिए आपको पहले भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) से बातचीत करने के लिए मिलना होगा. सिधवाटांड़ स्कूल में शाम छह बजे चले आयें.’

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें