सीएचसी देवरी में बुधवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुशलकांत ने सहिया व सहिया साथियों के साथ बैठक कर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये. मौके पर स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े आठ अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. परिवार नियोजन पखवाड़ा की तैयारियों की समीक्षा की गयी. संस्थागत प्रसव बढ़ाने पर बल दिया गया. प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत 2025 अभियान की प्रगति पर चर्चा हुई. सहिया और सहिया साथी को निजी अस्पताल में प्रसव कराने की लाभुकों की शिकायतों में सुधार लाने को कहा गया. निष्क्रिय सहिया और आंगनबाड़ी केंद्रों में सहिया की अनुपस्थिति पर चिंता जतायी. आबादी के अनुसार सहिया की जरूरतवाली जगहों की सूची बनाने का निर्देश दिया. संस्थागत, निजी और घर पर हुए प्रसव की रिपोर्ट हर माह देने को कहा गया. एमटीसी में कुपोषित बच्चों को भर्ती करने की प्रक्रिया पर भी चर्चा हुई. सहिया मोबाइल एकेडमी की कार्यप्रणाली की समीक्षा की गयी. बैठक में बीपीएम आलोक, बीटीटी अजय कुमार, एसटीएलएस चंद्रप्रकाश चौधरी, स्टेला हांसदा, गीता देवी, किरण देवी, रेणु देवी, अंजू देवी, तारा देवी, नसीमा खातून, प्रतिमा देवी, चंपा कुमारी, रीता देवी, मुन्नी कुमारी, पुष्पा देवी आदि लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

