युवक गिरिडीह से पचंबा की ओर बाइक से लौट रहा था. धूल उड़ने के कारण वह डिवाइडर से टकरा गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक का एक पैर टूट गया. आसपास के लोगों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. प्राथमिक इलाज के बाद उसे धनबाद रेफर कर दिया गया. घायल युवक की पहचान कोलकाता निवासी मो शकील अंसारी के रूप में की हुई. वह कुछ दिनों से बिशनपुर में किराये के मकान में रह रहा था.
प्रशासन व निर्माण एजेंसियों की लापरवाही के कारण हो रहीं हैं दुर्घटनाएं
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन व निर्माण एजेंसियों की लापरवाही के कारण दुर्घटनाएं हो रहीं हैं. जहां डिवाइडर का निर्माण कार्य चल रहा है, वहां सुरक्षा संकेत नहीं लगाये गये हैं. धूल के कारण विजिबिलिटी कम हो जाती है. इसके कारण लगातार दुर्घटना हो रही है. स्थानीय निवासियों में जिला प्रशासन से निर्माण स्थलों पर सुरक्षा के उचित उपाय करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटना ना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है