गावां थाना क्षेत्र के छतनी महुआ में एक कार की चपेट में आकर बाइक सवार युवक जख्मी हो गया. उसे 108 एंबुलेंस के सहयोग से लाकर गावां अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे धनबाद रेफर कर दिया गया. घायल युवक पहचान कोनी निवासी मो साहेब के रूप में हुई. वह माल्डा बाजार से अपने घर जा रहा था. इसी बीच इस्लामपुर की ओर से आ रहे एक कार ने उसे धक्का मार दिया. धक्का लगने से वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

