7.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :श्रद्धा व उल्लास के साथ मनी मकर संक्रांति

Giridih News :मकर संक्रांति का त्योहार सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने का प्रतीक है. यह उत्तरायण की शुरूआत का भी प्रतीक है. मंगलवार को जिले भर में हर्षोल्लास के साथ मकर संक्रांति का त्योहार मनाया गया.

धर्म-अध्यात्म. स्नान, पूजा-अर्चना व दान कर दही-चूड़ा व तिलकुट का किया सेवन

मकर संक्रांति का त्योहार सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने का प्रतीक है. यह उत्तरायण की शुरूआत का भी प्रतीक है. मंगलवार को जिले भर में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मकर संक्रांति का त्योहार मनाया गया. आज सुबह लोगों ने स्नान कर भगवान सूर्य की पूजा की. लोगों ने दान भी दिया. इस दिन दान का विशेष महत्व है. तत्पश्चात तिल, दही, चूड़ा का सेवन किया. मंगलवार की आज सुबह में कोहरा छाया हुआ था. ठंड के बाद भी लोग सुबह में स्नान करने पहुंचे और घरों तथा मंदिरों में पूजा अर्चना की. बच्चे भी काफी उत्साहित थे. घरों में बने तिल, चुड़ा व मूढ़ी के लाय का सेवन करने के बाद दही चुड़ा का भी लुत्फ उठाया. इसके बाद बच्चों ने पतंगबाजी की. परिवार और मित्रों के साथ खुशी का क्षण व्यतीत किया. कई लोगों ने बराकर नदी में जाकर स्नान किया और शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर तिल और गुड़ का वितरण किया गया. इधर, नगर विकास एवं आवास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने अपने आवासीय कार्यालय में दही-चूड़ा व तिलकुट की व्यवस्था की थी. झामुमो कार्यकर्ताओं के अलावे कई प्रबुद्ध लोगों ने दही-चूड़ा का आनंद उठाया और एक-दूसरे से मिलकर मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी. स्वयं मंत्री श्री सोनू पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ दही-चूड़ा व तिलकुट खाया. मौके पर झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह, अजयकांत झा, कृष्ण मुरारी शर्मा, नूर अहमद अंसारी, शाहिल कुमार, दिलीप रजक, पप्पू रजक, रॉकी सिंह, सुमित कुमार, राकेश रंजन समेत कई लोग मौजूद थे.

गांडेय में पूजा अर्चना के बाद उठाया दही-चूड़ा का आनंद

गांडेय प्रखंड के विभिन्न क्षेत्र में मकर संक्रांति पर मंगलवार की सुबह लोग नदियों में स्नान कर मंदिरों में पूजा की. पूजा के बाद लोगों ने दही-चूड़ा व तिलकुट का आनंद उठाया. वहीं, छोटे बच्चे पतंगबाजी का आनंद लेते नजर आये. आजाद समाज पार्टी के अर्जुन बैठा ने अपने आवास पर कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को दही-चूड़ा और तिलकुट खिलाया. मौके पर भाजपा नेता यदुनंदन पाठक, पूर्व मुखिया भरतलाल शर्मा, कांग्रेस के इंद्रदेव पाठक, प्रवीण गुप्ता, प्रमोद राय, शिक्षक गणेश विद्यार्थी, मुन्ना मंडल, एसबी ओझा आदि मौजूद थे.

बेंगाबाद के मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु

बेंगाबाद के मंदिरों में सुबह से ही लोग पहुंचने. इससे पहले श्रद्धालुओं ने नदियों में स्नान किया. जा अर्चना के बाद लोगों ने अपने घरों में दही-चुड़ा का आंनद लिया. इधर महाकुंभ के अमृत योग होने के कारण मंगलवार को हिंदू धर्मावलंबियों में पूजा को लेकर उत्साह का माहौल देखा गया. जो लोग महाकुंभ में स्नान के लिए प्रयागराज नहीं पहुंचे, वह अपने क्षेत्र की नदियों में जाकर स्नान ध्यान कर पूजा की. मकर संक्रांति को लेकर मीट मछली के दुकानों में भी भीड़ उमड़ पड़ी. बेंगाबाद, छोटकी खरगडीहा सहित अन्य बाजारों में लोग खरीदारी के लिए दोपहर से ही जुटने लगे. शाम तक दुकानों में काफी भीड़ देखी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel