देवरी के देवपहाड़ी शिव मंदिर में 10 दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव मंगलवार से शुरू हो गया. इस दौरान नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ भी होगा. सुबह में गाजे-बाजे के साथ बाबा जगन्नाथ मठ के मठाधीश गौरवानंद के नेतृत्व में भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें 100 युवतियों व महिलाओं ने कलश उठाया. मंदिर स्थित यज्ञ मंडप की परिक्रमा के बाद श्रद्धालु देवपहाड़ी, बिलोटांड़, मकडीहा, नेकपुरा आदि गांवों का भ्रमण कर नेकपुरा स्थित कर्मा नदी पहुंचे. यज्ञाचार्य मृत्युंजय अवस्थी के नेतृत्व में आचार्यों ने पूजन के बाद जल भरवाया. वहां से कलश को देवपहाड़ी स्थित यज्ञ मंडप लाया गया. मठाधीश ने बताया कि मानस प्रवक्ता मदन मोहन द्वारा नौ दिनों तक रामकथा सुनायेंगे. मयूर दीक्षित ने ऋग्वेद, आनंद मिश्र ने यजुर्वेद, सुनील उपाध्याय ने साम वेद व अवधेश तिवारी ने अथर्व वेद का पाठ करेंगे. मुख्य यजमान रविंद्र तिवारी, गायत्री तिवारी, संतोष तिवारी व कुंती देवी, रणधीर कुमार व रीना देवी, लखन यादव व उड़वा देवी, पवनदेव राय व मंजू देवी हैं.
ये थे शामिल
कलश यात्रा में जिप सदस्य बिमल कुमार सिंह, विनय कुमार शर्मा, समाजसेवी बसंत तिवारी, रामनारायण दास, सहदेव प्रसाद शर्मा, मनोज राय, पंकज राय, नकुल महथा, अनिल चौधरी, रतन तिवारी, विजयनंदन तिवारी, उज्ज्वल तिवारी, शिवा तिवारी, नीलेश तिवारी, रितेश तिवारी, गौरव तिवारी, सौरव तिवारी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है