सरिया थाना क्षेत्र के परसिया गांव की घटना, मजदूरी कर लौट रहा था सकलदेव
सरिया थाना क्षेत्र के परसिया गांव में सर्पदंश से मजदूर सकलदेव राम की मौत हो गयी. रघु प्रतिदिन की तरह मजदूरी कर पैदल अपने घर लौट रहा था. घर के समीप पहुंचने पर रात लगभग नौ बजे उसे करैत सांप ने डस लिया. घटना की सूचना मिलने पर परिवार तथा पड़ोस के लोग पहुंचे. परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग ले गये, जहां इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह चार बजे उसने दम तोड़ दिया. घटना के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. अशोक तुरी ने बताया कि मृतक मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था. वह अपने पीछे पत्नी तथा दो बच्चियों को छोड़ गया है. पोस्टमार्टम के बाद उसका शव गांव लाया गया. शव पहुंचते ही पूरा माहौल गमगीन हो गया.सांप काटने से दो महिलाएं गंभीर
गावां थाना क्षेत्र के चरकी की अफसाना खातून व मंझने की रेणु देवी को सोमवार को सांप ने काट लिया. आनन-फानन में दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गावां लाया गया. गंभीर स्थिति में दोनों को गिरिडीह रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार चरकी निवासी अफसाना खातून अपने घर की साफ सफाई कर रही थी. इस दौरान सांप ने उसे डस लिया. वहीं, मंझने की रेणु खेत की ओर गयी थी, तभी जहरीले सांप ने काट लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

