बता दें कि जैक दसवीं बोर्ड की परीक्षा का हिंदी व विज्ञान विषय का प्रश्न पत्र गिरिडीह से लीक हुआ और फिर कई जिलों में इसे वायरल कर दिया गया. इस मामले में एक प्राथमिकी कोडरमा के मरकच्चो में दर्ज की गयी और उसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुसंधान शुरू किया.
बाद में पुलिस ने गिरिडीह के न्यू बरगंडा में छापेमारी कर पेपर लीक मामले में शामिल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया. यह खुलासा हो गया कि प्रश्न पत्र गिरिडीह के स्ट्रांग रूम से उस समय चोरी हो गयी थी, जब उसे ट्रक से अनलोड कर स्ट्रांग रूम में पहुंचाया जा रहा था.स्ट्रांग रूम और बरामदगी स्थल का किया निरीक्षण
कोडरमा के एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने अन्य अधिकारियों के साथ प्रश्न पत्र के भंडारण के लिए बनाये गये स्ट्रांग रूम के साथ-साथ उस स्थल का भी निरीक्षण किया जहां से छात्रों को गिरफ्तार किया गया था. न्यू बरगंडा के जिस घर से छात्रों को गिरफ्तार किया गया, वहां भी कई लोगों से पूछताछ की गयी.साथ ही स्ट्रांग रूम के बाहरी गेट से लेकर कमरे के दरवाजे तक की दूरी का आकलन किय गया. साथ ही यह भी पूछताछ की गयी कि प्रश्न पत्र के ढुलाई के वक्त कितने देर के लिए बिजली गुल हुई थी.
इस दौरान एसडीपीओ ने गिरिडीह के जिला शिक्षा पदाधिकारी वसीम अहमद और जिला कोषागार पदाधिकारी अनंत कुमार मिश्रा से भी कई बिंदुओं पर पूछताछ की.अनुसंधान जारी है, शीघ्र ही और भी मामले होंगे उजागर : एसडीपीओ
कोडरमा के एसडीपीओ व पेपर लीक मामले के अनुसंधानकर्ता अनिल सिंह ने कहा कि अभी अनुसंधान जारी है. इस मामले को लेकर ही बुधवार को वे घटनास्थल के साथ-साथ उस स्थल का भी निरीक्षण किया जहां से मोबाइल के साथ-साथ छात्रों को गिरफ्तार किया गया था.उन्होंने कहा कि दोनों ही स्थलों पर कई बिंदुओं पर जांच-पड़ताल की गयी है. शीघ्र ही और भी इससे जुड़े कुछ मामले उजागर होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है