हाथों में तिरंगा थामे भारत माता की जयकारा लगाते हुए छोटकी खरगडीहा चौक व बस्ती का भ्रमण करते हुए लोगों के बीच देशभक्ति की भावना को जागृत किया गया. इस दौरान देशभक्ति के गगनभेदी नारों से इलाका गूंजता रहा. भाजपा के मंडल अध्यक्ष रघुनंदन कुशवाहा के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गयी. संचालन पूर्व मुखिया महेंद्र प्रसाद वर्मा ने किया. जबकि मुख्य वक्ता के रूप में सांसद प्रतिनिधि शिवपूजन राम उपस्थित थे.
देश के तिरंगे के सम्मान में निकाली जा रही यात्रा
वक्ताओं ने कहा कि पूरे देश में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. इस यात्रा के माध्यम से भारतीय नागरिकों में देशभक्ति की भावना को भरने का काम किया जा रहा है. देश की तिरंगा के सम्मान में यह यात्रा निकाली जा रही है. इसमें हर वर्ग के लोग शामिल होकर आपसी एकता का परिचय दे रहे हैं. कहा हमारे देश की आन बान और शान तिरंगा है जिसे हर भारतीय सम्मान देते हैं.
ये लोग रहे मौजूद
इस मौके पर महामंत्री भागीरथ प्रसाद साव, मितनारायण वर्मा, रीतलाल प्रसाद वर्मा, दिनेश कुमार, बासुदेव पंडित, गोपाल सिंह, गणेश यादव, रामचन्द्र यादव, अरूण कुमार वर्मा, नागेश्वर यादव, लालजीत साव, दशरथ प्रसाद वर्मा, आनंद राय, कैलाश यादव, संदीप दुबे, सुनीता देवी, कुमारी अनुराधा, रीता देवी, कुमारी प्रतिमा स्वराज, कंचन देवी, मदन यादव सहित कई अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

