कला संगम के सचिव सतीश कुंदन ने वरिष्ठ पदाधिकारियों से वार्ता के बाद प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि कला संगम रंगमंच के प्रति जागरुकता पैदा करने के लिए आठ से 18 वर्ष के बच्चों का बाल कलाकार रंगमंच का गठन करेगा. स्कूलों के बच्चों को इससे जोड़ा जायेगा. जुलाई माह में ईश्वर स्मृति भवन में नि:शुल्क नाट्य कार्यशाला आयोजित की जायेगी. कार्यशाला का निर्देशन संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार प्राप्त राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के निर्देशक अजय मलकानी करेंगे. प्रशिक्षक निर्देशक वशिष्ठ प्रसाद सिन्हा, मो निजाम, शिवलाल सागर तथा दिल्ली से सुनील चौहान होंगे. कार्यशाला में अभिनय, निर्देशन, क्राफ्टिंग, लाइटिंग का प्रशिक्षण दिया जायेगा. कला संस्कृति मंत्रालय की ओर से प्रशिक्षु कलाकारों को प्रमाणपत्र दिया जायेगा. इस प्रस्तुति परक कार्यशाला का समापन अगस्त माह में रंगारंग कार्यक्रम भी होगा. महाभारत पर आधारित कथानक व शंकर शेष द्वारा रचित प्रसिद्ध नाटक ‘कोमल गांधार’ का मुहूर्त किया जायेगा अगस्त माह से संगीत संध्या का आयोजन होगा. क्योंकि, इस वर्ष कला संगम के अखिल भारतीय नाटक नृत्य प्रतियोगिता के आयोजन का स्वर्ण जयंती वर्ष है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है