11.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भगवान महावीर स्वामी का मना कैवल्य ज्ञान महोत्सव

Giridih News :जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का केवल्य ज्ञान कल्याणक महोत्सव ऋजुबालिका तीर्थ जैन श्वेताम्बर सोसायटी बराकर में बुधवार को मनाया गया. इस दौरान मंदिर के शिखर में ध्वजारोहण किया गया.

सोसायटी के महाप्रबंधक दीपक बैगानी ने बताया कि प्रातः काल सर्वप्रथम परिसर में बने मंदिर की साफ-सफाई कर मंदिर में विराजमान भगवान महावीर स्वामी जी की प्रतिमा का जल व पंचामृत से पूजन, अभिषेक व प्रक्षाल किया गया. इसके बाद दुर्ग, धमतरी, चिनई, कोलकाता से आये दर्जनों श्रद्धालुओं के द्बारा अष्ठप्रकारी पूजन तथा शांति स्नात्र व पंचकल्याणक महापूजन आदि पूजा विधान किया गया. मंदिर के शिखर में लगे शिखरध्वज का बदली कोलकाता निवासी बिजय चंद बैद परिवार की ओर से किया गया. वहीं शांतिस्नात्र पूजन के पश्चात शांतिधारा का भी विधान किया गया. वहीं प्रतिमा जी का महाआरती उतारी गई. इसके बाद मंदिर जी में विराजमान प्रभु की मुलनायक प्रतिमा का सोना व चांदी बरग से अंगरंचना भी किया गया तथा जरूरतमंद लोगों के बीच वस्त्र व मिठाई आदि का भी वितरण किया गया. देर शाम को मंदिर के प्रांगण में भक्ति जागरण भजन संध्या का भी कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. मौके पर संस्था के ट्रस्टी यशवर्धन भांडिया, अंजु चौरडिय़ा, नेमचंद महतो, शैलेंद्र सिंह बिक्की, अमित गौतम, अवध किशोर मिश्रा, नकुल उपाध्याय, बलदेव राय, मनोज राय आदि लोग उपस्थित थे.

पार्श्वनाथ जैन मंदिर का 45वां वार्षिक प्रतिष्ठा महोत्सव मना

श्रीधर्म मंगल जैन विद्यापीठ के प्रांगण में बना श्री मधुबन पार्श्वनाथ जैन मंदिर का 45वां वार्षिक प्रतिष्ठा महोत्सव हर्षोल्लास के साथ बुधवार को मनाया गया. संस्था के संयुक्त सचिव ताराबहन जैन ने बताया कि प्रातःकालीन मंदिर जी में विराजमान प्रभुजी की प्रतिमा को प्रक्षाल पूजा व अभिषेक किया गया. इसके बाद शांतिस्नात्र पूजन व पंचकल्याणक महापूजन, सतरभेदी पूजन का पाठ करने के पश्चात शिखर पर लगे शिखरध्वज को मंत्रोच्चार के साथ बदला गया. इसके बाद आरती, भजन संध्या व सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए. मौके पर उत्तम चक्रवर्ती, अशोक कुमार दास, पंकज सिंह, चंदन तिवारी, हिमांशु तिवारी, प्रवीण यादव, प्रवीर माजी, असीम माजी, धर्मेंद्र सिंह, दिव्या कुमारी, प्रदीप कुमार, मुकेश कुमार सिंह आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel