टॉस जीतकर पत्रकार एकादश ने बैटिंग करने का फैलसा लिया. पत्रकारों की टीम ने 10 ओवर में आठ विकेट खोकर 71 रन बनाये. प्रशासन एकादश 10 ओवर में सात विकेट खोकर 59 रन ही बना पायी. इस तरह पत्रकार एकादश 12 रनों से विजयी रही. पत्रकार एकादश के रवि चंद्रवंशी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. वहीं, विजेता तथा उपविजेता टीम को शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया. पत्रकार टीम से धनवार बीस सूत्री अध्यक्ष सफीक अंसारी व नागेश्वर यादव ने भी बैटिंग और फील्डिंग में अपनी प्रतिभा दिखायी. प्रशासन टीम के कप्तान खोरीमहुआ के एसडीएम अनिमेष रंजन व पत्रकार टीम के उदय कुमार थे. अंपायर खोरीमहुआ के भूमि सुधार उप समाहर्ता सुनील प्रजापति थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

