देवरी प्रखंड के झगरुडीह स्थित कर्बला के प्रति इस क्षेत्र के लोगों में गहरी आस्था है. यहां प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार व रविवार को मुरीद जुटते हैं. मुहर्रम की बारहवीं (चेहल्लुम) पर यहां डेग फातिहा, चादरपोशी व शहीदे आजम कॉन्फ्रेंस का आयोजन होती है. इसमें काफी संख्या में लोग भाग लेते हैं. सालाना उर्फ मेला के तहत कर्बला में आयोजित होनेवाले कार्यक्रम में मुस्लिम समुदाय के साथ-साथ अन्य समाज के लोग भी यहां चादरपोशी करते हैं. झारखंड के अलवा बिहार व पश्चिम बंगाल के मुरीद कर्बला में दुआ मांगते हैं. क्षेत्र के लोगों का मानना है कि कर्बला के सूफी मुजाबिर मोहम्म्द शब्बीर पर अल्लाह का खास करम है. इस बाबत कर्बला के सूफी मुजाबिर मोहम्मद उर्फ शमीमुद्दीन का कहना है कि वे कुछ नहीं करते हैं. ऊपरवाले की दुआ से सब ठीक हो जाता है. उनका कहना है वे पीड़ित लोगों के लिए अल्लाह से दुआ के साथ उन्हें इलाज करवाने की भी सलाह देते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

