भुक्तभोगी राजेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि बुधवार रात लगभग दो से ढाई बजे के बीच चोरों ने घटना काे अंजाम दिया. बताया कि बहू को इलाज कराने के लिए सुबह पांच बजे बाहर जाना था. इसकी तैयारी के कारण सोने में एक बज गया. सुबह चार बजे उठे तो देखा कि बाहर से दरवाजा बंद है. हो-हल्ला करने पर लोग इकट्ठा हुए और दरवाजा खोला. बाहर आये तो मुख्य आंगन का दरवाजा खुला था. कहा कि आंगन के दरवाजे से ही चोर अंदर घुसे और घटना को अंजाम दिया. बताया कि इस घटना में चार लाख के जेवरात व डेढ़ लाख नगद चोरी हुई है. घर में रखा तीन बक्सा व अटैची को चोरों ने घर से छह सौ मीटर दूर खेत में फेंक दिया.
दूसरे भुक्तभोगी ने बताया- 10 हजार की हुई चोरी
दूसरे भुक्तभोगी आनंद सिंह ने बताया कि उनके घर से भी 10 हजार नगद की चोरी हुई है. बताया कि दो दिन पूर्व भी चोरों ने अनिल सिंह का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन घर में सिर्फ महिला के होने के कारण डर से वह हो हल्ला नहीं कर सकी. सूचना मिलने पर बुधवार की सुबह धनवार पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार पाल ने बताया कि घटना हुई है. इसकी जांच की जा रही है. अभी तक आवेदन नहीं मिला है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

