अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गिरिडीह नगर इकाई ने सोमवार को गिरिडीह महाविद्यालय के प्राचार्य को स्नातक प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी को लेकर ज्ञापन सौंपा. अभाविप का आरोप है कि हाल ही में घोषित परीक्षा परिणाम में भारी गड़बड़ी हुई है. अभाविप के नगर मंत्री नीरज चौधरी ने बताया कि कुछ दिन पूर्व परिणाम में गड़बड़ी के विरोध में धरना दिया गया था. उस समय प्राचार्य की ओर से आश्वासन मिला था कि इस विषय पर शीघ्र निर्णय लिया जायेगा, लेकिन सात दिन बीत जाने के बाद भी न तो महाविद्यालय प्रशासन और न ही विश्वविद्यालय की ओर से कोई ठोस कदम उठाया गया. अभाविप नेताओं ने आरोप लगाया कि घोषित परिणाम में गिरिडीह महाविद्यालय के लगभग 50 फीसदी विद्यार्थियों को प्रमोट कर दिया गया है. यही स्थिति श्री आरके महिला महाविद्यालय में भी देखने को मिली, जहां बड़ी संख्या में छात्राओं को प्रमोट किया गया है. नगर सह मंत्री अनीश रॉय ने कहा कि न तो नियमित कक्षाएं चलती हैं और न ही विद्यार्थियों को पूरा सिलेबस पढ़ाया जाता है. इसके बावजूद इस तरह का परिणाम जारी करना विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है. अभाविप कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट किया कि यदि 09 सितंबर तक उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं होती है, तो संगठन अनिश्चितकालीन धरना और भूख हड़ताल शुरू करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

