गावां बीआरसी कार्यालय में सोमवार को समग्र शिक्षा अभियान व पीएम पोषण योजना के तहत प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य रूप से बीपीओ गंगाधर पांडेय, सोशल ऑडिटर कृष्णा कुमार वर्मा, सीएसओ ब्रजेश कुमार मौजूद थे. यह जनसुनवाई प्रखंड के कुल 4 विद्यालयों की हुई, जिसमें प्राथमिक विद्यालय छतनी महुआ उत्क्रमित उच्च विद्यालय जमडार, प्राथमिक विद्यालय उर्दू कोनी और प्राथमिक विद्यालय कुर्वातरी शामिल हैं. जनसुनवाई में आवश्यक दस्तावेज, सामग्री का लेखाजोखा और मध्याह्न भोजन रिपोर्ट आदि में त्रुटि मिलने पर सुधार करने का निर्देश दिया गया. इस दौरान कुछ विद्यालय के सचिव ने कुछ माह से एमडीएम का राशि नहीं मिलने की समस्याओं से अवगत कराया. वहीं दो विद्यालय के पास नए भवन और किचन शेड बनाने के लिए जमीन नहीं मिलने पर उन्हें प्रशासन के मदद से लेकर जमीन की रिपोर्ट जमा करवाने का निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

