9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत एक मजबूत व समृद्ध राष्ट्र बना : ढुलू महतो

Giridih News :आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत गुरुवार को सरिया गुलाब कोठी स्थित शिवांगी मंडपम् में भाजपा का विधानसभा स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत पंडिक दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण व वंदे मातरम् के गान से की गयी.

इसके बाद अतिथियों को अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि धनबाद सांसद ढुलू महतो थे. उन्होंने अतीत की याद दिलाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वर्तमान में भारत एक मजबूत और समृद्ध राष्ट्र बना है. 21वीं सदी भारत की सदी है. उन्होंने कहा कि हम बहुत भाग्यशाली हैं कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. लेकिन, यहां का विपक्ष सिर्फ विरोध करना जानता है. उन्हें विकास से मतलब नहीं है. प्रधानमंत्री एक ऐसे शख्सियत हैं जिनकी दूर दृष्टि से ही देश के विकास हो रहा है.अर्थव्यवस्था आइएमएफ के अनुसार भारत का जीडीपी ग्रोथ 6.4 से बढ़ाकर 6.6 प्रतिशत हो गया. उन्होंने कहा कि दुनिया में कोई ऐसा देश नहीं है, जिसका जीडीपी 6.6 है.

कार्यकर्ताओं से विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार का आह्वान

उन्होंने कार्यकर्ताओ को विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करने और स्वदेशी अपनाने का मूल मंत्र दिया, ताकि 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बन सके. विधायक नागेंद्र महतो ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का चहुंमुखी विकास हो रहा है. किसान, नौजवान, महिलाओं, गरीब, मजदूरों को उचित अधिकार मिल रहा है. हमारा भी कर्तव्य है कि आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करें. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि भाजपा अनुशासित पार्टी हैं और हम सब इसके समर्पित सिपाही हैं. इसलिए पार्टी हित के लिए कार्य करें और विरोधियों को हर क्षेत्र में मुंहतोड़ जवाब दें. बगोदर में गलत राजनीति व कूटनीति करनेवाले दल को मुंहतोड़ जवाब देना है, तो हमें सभी गिले शिकवे भुलाकर एकता के सूत्र में बंधे रहना होगा. हजारीबाग विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं को अपनायें और भारत को विकसित देश बनायें. उन्होंने कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर लोगों को स्वदेशी वस्तुओं को उपयोग करने के लिए प्रेरित किया. जिप उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव व प्रदेश मंत्री दिलीप वर्मा ने भी अपने विचार रखे. कार्यक्रम का संचालन जिलाध्यक्ष महादेव दुबे ने किया.

ये थे उपस्थित

मौके पर भरत यादव, महेंद्र वर्मा, आशीष बोर्डर, अजय यादव,पवन पांडेय, राजदेव साव, टुपलाल वर्मा, सांसद प्रतिनिधि विनोद यादव, महेश मिश्रा, देवनाथ राणा, जिप सदस्य रीता प्रसाद, बगोदर प्रमुख आशा राज, सूरज मोदी, सचिंद्र सिंह, हेमलाल मंडल, नकुल पांडेय, लक्ष्मण दास, निर्मल भारती, अमित आनंद, मनोज महतो, प्रयाग महतो, बबलू मंडल, केदार मोदी, टिंकू साव, प्रदीप सावस राजेश पांडेय समेत बगोदर, बिरनी, सरिया प्रखंड के

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel