शोभा यात्रा को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला. अटका चौक स्थित दुर्गा मंदिर से मां दुर्गा समेत अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमा गाजे-बाजे के साथ निकाली. पूरे अटका बाजार, लक्षीबागी, बाजारटांड़ का भ्रमण करते हुए अटका स्थित डिलिया बांध तालाब में देर रात प्रतिमा विसर्जित की गयी. मां दुर्गा की जय, जय माता दी समेत अन्य जयघोष से पूरा क्षेत्र गूंज उठा.
पूर्व विधायक को किया गया सम्मानित
शोभा यात्रा में बगोदर के पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह भी शामिल हुए. उनका स्वागत पूजा समिति ने चुनरी देकर किया. शोभा यात्रा में महिला-पुरुष नाचते गाते चल रहे थे. मां दुर्गा की नम आंखों से विदाई दी गयी. कमेटी ने दस दिनों तक भव्य रूप से पूजा का आयोजन किया. पूजा शांतिपूर्वक संपन्न हुई. मौके पर दुर्गापूजा समिति से सदस्य समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

