गिरिडीह शहरी क्षेत्र व आसपास के इलाकों में शनिवार की शाम को झमाझम बारिश हुई. बारिश होने से तापमान में गिरावट आयी और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. शाम करीब साढ़े पांच बजे के बाद काले बादल घिरने लगे इसके बाद बारिश शुरू हो गई. इस दौरान बाजारों व सड़कों पर लोग बारिश से बचने के लिए जद्दोजहद करते दिखे. बारिश के कारण सड़क किनारे जमीन पर सब्जी बेचने वालों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बारिश शुरू होने के साथ ही बिजली भी कट गयी. इधर बारिश से किसानों के चेहरे पर मुस्कान आ गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

