गिरिडीह नगर थाना को नया थाना प्रभारी मिल गया है. इंस्पेक्टर ज्ञान रंजन ने सोमवार को औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण कर लिया. उन्होंने निवर्तमान थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद से जिम्मेदारी संभाली, जिनका हाल ही में पदोन्नति कर डीएसपी के पद पर प्रोन्नत किया गया है. पदभार ग्रहण करने के बाद नगर थाना परिसर में एक समारोह का आयोजन किया गया, इसमें पुलिसकर्मियों के साथ-साथ अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. इंस्पेक्टर ज्ञान रंजन इससे पूर्व सरिया सर्किल इंस्पेक्टर के रूप में कार्यरत थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

