झारखंड सरकार उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के विकास के लिए गिरिडीह में राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय (राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज) निर्माण के लिए 244 करोड़ 73 लाख 21 हजार 500 रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है. झारखंड सरकार की कैबिनेट ने इसकी स्वीकृति दे दी है. गिरिडीह विधायक सह नगर विकास एवं आवास विभाग मंत्री सुदिव्य कुमार के अथक प्रयास से गिरिडीह में राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज निर्माण हेतु उक्त राशि की स्वीकृति मिली है. मंत्री ने गिरिडीह के विद्यार्थियों को बड़ा सौगात दिया है. जानकारी के मुताबिक इस महाविद्यालय का निर्माण सदर प्रखंड अंतर्गत जरीडीह मौजा में किया जायेगा. इसके लिए 35 एकड़ गैरमजरूआ खास भूमि अभियंत्रण महाविद्यालय के स्थापना एवं निर्माण हेतु नि:शुल्क अंतर्विभागीय हस्तांतरित की गयी है. राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज गिरिडीह सरकारी क्षेत्र में संचालित किया जायेगा तथा नियमानुसार पद सृजन की कार्रवाई की जायेगी. इस योजना का क्रियान्वयन झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा किया जायेगा. कार्य को पूर्ण करने की अवधि कार्यानुमति की तिथि से 24 माह में होगी तथा कार्य पूर्ण करने के पश्चात एक माह के अंदर हस्तांतरण की प्रक्रिया पूर्ण कर ली जायेगी. प्रस्तावित योजना के क्रियान्वयन हेतु वर्षवार भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य क्रमश: वर्ष 2025-26 में 55 लाख, वित्तीय वर्ष 2026-27 में एक अरब एवं वित्तीय वर्ष 2027-28 में 89 करोड़ 73 लाख, 21 हजार 500 रूपये है. इस परियोजना के अनुश्रवण हेतु राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय की दो सदस्यीय एक समिति का गठन किया जायेगा, जो समय-समय पर कार्य की प्रगति एवं गुणवत्ता की जांच करते हुए प्रतिवेदन समर्पित करेगी. निदेशक तकनीकी शिक्षा के द्वारा समय-समय पर निर्माण कार्य की भौतिक प्रगति एवं गुणवत्ता की समीक्षा की जायेगी.
भव्य तरीके से होगा भवन का निर्माण
राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय का भवन भव्य तरीके से बनेगा. इसके तहत दो एकेडेमिक ब्लॉक, प्रशासनिक ब्लॉक, ऑडिटोरियम ब्लॉक, एसआरसी भवन, चार वर्कशॉप, इंडोर स्टेडियम, जेनरल स्टोर और एटीएम ब्लॉक, दो ब्लॉयज होस्टल, गर्ल्स होस्टल, कैंटीन, टीचिंग स्टाफ क्वार्टर, नन टीचिंग स्टाफ क्वार्टर, प्राचार्य रेसीडेंस, इलेक्ट्रिकल सब स्टेशन, खेलकूद मैदान, पथवे आदि का निर्माण किया जायेगा.
विद्यार्थियों को होगी सहूलियत
सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज के निर्माण से यहां के विद्यार्थियों को काफी सहूलियत होगी. यहां के छात्र-छात्राओं विशेषकर छात्राओं को पर्याप्त तकनीकी संसाधन उपलब्ध नहीं होने के कारण उन्हें तकनीकी क्षेत्र में पूर्णरूपेण सफलता नहीं प्राप्त हो रही है तथा इनका पलायन भी दूसरे राज्यों में हो रहा है. अब इंजीनियरिंग कॉलेज के निर्माण से गिरिडीह जिले के विद्यार्थी यहीं पर रहकर तकनीकी उच्च शिक्षा प्राप्त करेंगे. इस योजना से आसपास के इलाकों में रोजगार का अवसर भी सृजित होगा.जनता से किये वादे को पूरा किया : सुदिव्य
गिरिडीह विधायक सह नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि जनता से जो वादा किया गया था, उसे पूरा किया गया है. तीन वर्ष में सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज बनकर तैयार हो जायेगा. इससे यहां के विद्यार्थियों को उच्च तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने में सहूलियत होगी. जिले के अच्छे छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए बाहर जाना पड़ रहा था. अब वह यहीं पर रहकर इसका लाभ प्राप्त करेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य की हेमंत सोरेन की सरकार हर क्षेत्र में विकास कर रही है. उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

