26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Girirdih News : 10वीं की परीक्षा दे रही गर्लफ्रेंड के लिए 12वीं के छात्र ने मजदूर बन प्रश्नपत्र चुराया, पीडीएफ बेच कमाये 15 हजार रुपये

Girirdih News : जैक प्रश्नपत्र लीक मामला : गिरिडीह जिले में 10वीं और 12वीं की परीक्षा में एसओपी की हुई अनदेखी, प्रश्नपत्रों की निगरानी में बड़ी चूक

राकेश सिन्हा, गिरिडीह, झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से आयोजित 10वीं और 12वीं की परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र की हुई चोरी के मामले में एक रोचक जानकारी सामने आयी है. 12वीं में पढ़ने वाले एक छात्र ने मजदूर बनकर 10वीं की परीक्षा दे रही अपनी गर्लफ्रेंड के लिए प्रश्नपत्र की चोरी की थी. यही नहीं, उसने प्रश्नपत्र बेच कर करीब 15 हजार रुपये भी कमाये. अब आरोपी छात्र कमलेश सलाखों के पीछे है. वह जमुआ थाना क्षेत्र के बेरहाबाद का रहनेवाला है. पुलिस ने बताया कि कमलेश ने अपनी गर्लफ्रेंड के लिए ही सबसे पहले प्रश्नपत्र चुराया था. कमलेश पिछले दो वर्ष से गिरिडीह में रहकर पढ़ाई कर रहा था. इसी दौरान उसकी मुलाकात एक छात्रा से हुई और वह प्यार कर बैठा. कमलेश ने पैकेटों को ब्लेड से काटकर प्रश्नपत्र की चोरी की थी. यह भी जानकारी मिली है कि कमलेश ने जमुआ में एक पारा शिक्षक को प्रश्नपत्र की पीडीएफ फाइल उपलब्ध करायी थी. इस शिक्षक और गर्लफ्रेंड के जरिये कई अन्य लोगों तक भी प्रश्नपत्र पहुंचा. कमलेश ने प्रश्नपत्र बेचकर लगभग 15 हजार रुपये की कमाई की.

टोटो से वज्रगृह तक ले जाये गये थे प्रश्नपत्र के बंडल

प्रश्नपत्रों की निगरानी में बड़ी चूक हुई है. पेपर लीक मामले की जांच में ऐसे कई तथ्य उजागर हुए हैं, जिससे स्पष्ट हो गया है कि गिरिडीह जिला प्रशासन ने प्रश्नपत्रों के रख-रखाव में घोर लापरवाही बरती, जो अब भी कायम है. बता दें कि वज्रगृह में प्रश्नपत्र रखने को लेकर जैक ने जो एसओपी जारी किया है, उसकी गाइडलाइन का पालन तक नहीं किया गया. यहां तक कि प्रश्नपत्र अनलोड कर वज्रगृह तक पहुंचाने के दौरान न ही ठोस निगरानी की जा रही थी और न ही वीडियोग्राफी ही की गयी. जैक ने 10वीं की परीक्षा के लिए लगभग 95 परीक्षा केंद्रों के लिए तीन ट्रकों में प्रश्नपत्र भेजे थे, जिसमें दो ट्रक वज्रगृह परिसर के अंदर पहुंच गये, लेकिन एक ट्रक बड़ा होने के कारण अंदर तक नहीं पहुंच सका. फलस्वरूप सड़क के किनारे ही अनलोड किया गया और फिर टोटो से जिला जनसंपर्क कार्यालय के गेट के रास्ते वज्रगृह तक लाया गया. प्रश्नपत्र की ढुलाई के लिए शुरुआती दौर में तो सात मजदूर लगाये गये थे, लेकिन बाद में इनकी संख्या बढ़ा दी गयी थी.

आरोपितों में दो 12वीं, तीन 10वीं और एक नौवीं कक्षा का छात्र

बता दें कि प्रश्नपत्र ढुलवाने के लिए जिस एजेंसी को मजदूर लगाने का काम दिया गया था, उसने जिन मजदूरों को लगाया, उनमें कई परीक्षार्थी भी थे. पेपर लीक मामले में पुलिस ने जिन छह लोगों को गिरिडीह से गिरफ्तार किया है, उनमें से दो 12वीं, तीन 10वीं और एक नौवीं कक्षा का छात्र है. छह आरोपितों में से पांच जैक द्वारा आयोजित परीक्षा दे रहे थे. तीन छात्र गिरिडीह जिले के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर 10वीं की परीक्षा दे रहे थे. बता दें कि कई छात्र गिरिडीह में रहकर पढ़ाई करते हैं और वे अपनी पढ़ाई-लिखाई का खर्च वहन करने के लिए पार्ट टाइम मजदूरी करते हैं.

प्रश्नपत्र रखने के लिए गलत जगह बनाया वज्रगृह

जिस स्थान पर वज्रगृह बनाया गया है, वह गिरिडीह नगर निगम का शहरी आजीविका केंद्र है. इस दो तल्ले भवन के ऊपरी तल्ले पर बनाये गये वज्रगृह में प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिकाएं रखी जाती हैं. गिरिडीह प्रखंड के परीक्षा केंद्रों पर इसी वज्रगृह से प्रतिदिन प्रश्नपत्र भेजे जाते हैं और परीक्षा समाप्ति के उपरांत उत्तर पुस्तिकाएं इसी वज्रगृह में लायी जाती हैं. बता दें कि यह क्षेत्र बिल्कुल असुरक्षित है और यहां संसाधनों की भारी कमी है. रात में बिजली गुल होने के बाद कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है. ग्राउंड फ्लोर पर नगर निगम ने अपना गोदाम बना रखा है. इस गोदाम में ब्लीचिंग पाउडर आदि रखे हुए हैं. ब्लीचिंग पाउडर को निकालने के लिए लगभग प्रत्येक दिन निगम के कर्मी सुरक्षा घेरे को तोड़कर भवन के अंदर प्रवेश करते हैं.

वज्रगृह में नहीं हैं सीसीटीवी कैमरे

प्रश्नपत्रों की निगरानी के लिए ठोस कदम उठाने का निर्देश दिये जाने के बाद भी जिले के अधिकारियों ने लापरवाही बरती. जिस वज्रगृह में प्रश्नपत्र रखे गये, वहां सीसीटीवी तक नहीं लगाये गये हैं. फलस्वरूप वज्रगृह के आसपास की गतिविधियों की जानकारी तक पुलिस को नहीं मिल पायी.

परिसर के अंदर लगा रहता था लोगों का आना-जाना

वज्रगृह जिस आजीविका केंद्र के भवन में बनाया गया है, उसका परिसर बिल्कुल असुरक्षित है. परिसर का मुख्य गेट टूटा हुआ है, जिससे रात में भी यह खुला रहता है. आमलोगों का आना-जाना इस परिसर में लगा रहता है. परिसर के अंदर वज्रगृह के ठीक बगल में एक सामुदायिक केंद्र है, जहां प्राय: सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन होता रहता है. फलस्वरूप वज्रगृह के आसपास दिनभर लोग आते-जाते रहते हैं. जब गिरफ्तार छात्रों के साथ पुलिस सत्यापन के लिए वज्रगृह पहुंची, तो वहां की स्थिति देख कोडरमा के पुलिस अधिकारी स्तब्ध रह गये. मंगलवार को भी वज्रगृह के बगल में सामुदायिक भवन में सामूहिक कार्यक्रम चल रहा था. परिसर के अंदर नशेड़ियों का अड्डा लगा रहता है. यहां आये दिन चोरी की घटनाएं घटती हैं. इस क्षेत्र के वार्ड पार्षद रहे सैफ अली गुड्डू ने बताया कि आजीविका केंद्र के बगल में ही सामुदायिक केंद्र है, जहां कई सामग्रियां रखी जाती हैं. आये दिन नशेड़ियों, जुआरियों व चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता है.

बेपरवाह रहा मामले की जांच के लिए बनी विशेष जांच टीम

गौरतलब है कि सबसे पहले प्रभात खबर ने पेपर लीक का खुलासा करते हुए यह स्पष्ट कर दिया था कि गिरिडीह समेत कई इलाकों में खुलेआम 300 से लेकर 3000 रुपये तक में 10वीं के प्रश्नपत्र बेचे जा रहे हैं. इस खुलासे के बाद जैक के निर्देश पर गिरिडीह में अपर समाहर्ता के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम गठित की गयी. लेकिन कोडरमा जिले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद गिरिडीह जिले की एसआइटी जांच में शिथिल पड़ गयी. कोडरमा पुलिस ने गिरिडीह जिले के जमुआ इलाके से कई संदिग्धों को हिरासत में लिया, लेकिन गिरिडीह पुलिस पूछताछ करने के बावजूद मामले का खुलासा नहीं कर सकी.

न्यू बरगंडा इलाके में कोडरमा पुलिस ने की छापेमारी

जमुआ इलाके से दो छात्रों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद कोडरमा पुलिस ने मंगलवार की अलसुबह नगर थाना क्षेत्र के न्यू बरगंडा में छापेमारी की. बरमसिया से एक, झरियागादी से एक और बरगंडा से दो छात्रों की गिरफ्तारी हुई. पुलिस यह कार्रवाई रात दो बजे ही शुरू कर दी थी. उस समय सभी छात्र सोये थे. बताया जाता है कि जिन दो छात्रों को पुलिस ने जमुआ से गिरफ्तार किया था, वे गिरिडीह के न्यू बरगंडा में रहकर पढ़ाई करते थे और पार्ट टाइम मजदूरी भी किया करते थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें