सभी गिरिडीह वासी सिटीजन फीडबैक एप्प के माध्यम से स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 में सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं. स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण में पहले स्थान पर गिरिडीह से 25,527 लोगों ने भाग लिया हैं. स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण अभियान दिनांक 30 जुलाई तक चलेगा जिसका उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को सर्वेक्षण में भाग लेने हेतु प्रेरित करना है. स्वच्छता की मिसाल यहां दी दीदियां बन रही है. स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 के अंतर्गत जेएसएलपीएस समूह की दीदियां और पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की जल सहिया बहनें गांव-गांव जाकर लोगों को एसबीएम, एसएसजी-2025 मोबाइल ऐप से जोड़ रही है और सभी से स्वच्छता पर अपना बहुमूल्य फीडबैक देने की अपील कर रही है. डीसी रामनिवास यादव ने सभी महिलाओं, किशोरियों, दीदियों और जल सहिया बहनों के इस सक्रिय सहयोग और सहभागिता के लिए सराहना की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

