सीसीएल गिरिडीह कोलियरी अंतर्गत जोगटियाबाद चानक से जलापूर्ति ठप रहने के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. पिछले पांच दिनों से बनियाडीह, अपर बनियाडीह, ऑफिसर कॉलोनी, गांधी नगर, सीसीएल अस्पताल, बी टाईप कॉलोनी आदि इलाकों में जलापूर्ति ठप है. बताया जाता है कि जोगटियाबाद चानक में लगे मोटर पंप में तकनीकी खराबी उत्पन्न होने की वजह से जलापूर्ति नहीं हो पा रही है. इस संबंध में परियोजना पदाधिकारी जीएस मीणा ने बताया कि मोटर पंप के पार्ट्स में खराबी उत्पन्न हो गयी है. जल्द ही इसे बनाकर जलापूर्ति शुरू कर दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

