नगर थाना की पुलिस ने एक पुराने मामले में नामजद वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह का रहने वाला विजय सिंह है. जानकारी के अनुसार विजय सिंह के खिलाफ नगर थाना कांड संख्या 180/2008 दर्ज था. कोर्ट ने उसे हाजिर होने को कहा था, लेकिन वह हाजिर नहीं हो रहा था. इसके बाद वारंट जारी कर दिया गया. नगर थाना की पुलिस ने शनिवार की देर रात सिहोडीह से उसे गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

