गावां थाना क्षेत्र की नीमाडीह पंचायत के चरकी गांव से लापता दो महिलाओं के शव गांव से चार किमी दूर गोलगो पहाड़ी जंगल के नाले से सोमवार को बरामद किये गये. दोनों चार दिन पूर्व अचानक गायब हो गयी थीं. पुलिस के अनुसार, महिलाओं की हत्या गला दबाकर की गयी है. मृत महिलाओं में रिंकू देवी (32 वर्ष) पति संतोष रविदास और सोनी (25 वर्ष) पिता रामजी महतो थीं. परिजनों के अनुसार, दोनों बकरियों के लिए पत्ते लाने गुरुवार को जंगल गयी थीं. देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने गावां थाने में शिकायत की. पुलिस दोनों महिलाओं की तलाश में जुट गयी. गावां थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि खोजबीन के क्रम में शनिवार को पुलिस ने सोनी के मोबाइल नंबर की काॅल डिटेल्स के आधार पर संदिग्ध मान इसी थाना क्षेत्र की गदर पंचायत के महतपुर निवासी श्रीकांत चौधरी पिता दशरथ चौधरी को हिरासत में लेकर पूछताछ की. हालांकि पुलिस ने बाद में उसे छोड़ दिया. गावां पुलिस ने सोमवार को पुन: श्रीकांत चौधरी को उठाया और उससे कड़ाई से पूछताछ की. इस बार श्रीकांत पुलिस के समक्ष खुल गया. उसने बताया कि मृतका सोनी के साथ उसका प्रेम संबंध था. उसने दोनों महिलाओं की हत्या कर शव जंगल में फेंक दिये हैं. आरोपी की निशानदेही पर सोमवार की रात पुलिस ने दोनों शव बरामद कर लिये. सोनी का शव अर्धनग्न अवस्था में पाया गया. आशंका जतायी जा रही है कि आरोपी श्रीकांत ने पहले उसके साथ दुष्कर्म किया होगा, फिर उसकी हत्या कर दी. वहीं, भेद खुलने के डर से रिंकू देवी को भी मार डाला होगा. हालांकि पुलिस मामले में कुछ भी कहने से परहेज कर रही है. श्रीकांत चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेजा गया है.
तीन बार हो चुकी थी सोनी की शादी
सोनी का श्रीकांत के साथ लंबे समय से प्रेम संबंध था. सोनी की तीन बार शादी हो चुकी थी. पहले पति की मौत के बाद उसने दूसरी शादी की. दूसरे पति से किसी बात पर विवाद के बाद दो साल पहले उसने तीसरी शादी कोडरमा जिले के सतगांवा थाना क्षेत्र के एक युवक से की. उससे एक बेटी हुई. सोनी पिछले एक साल से अपने मायके चरकी गांव में ही रह रही थी. इस दौरान वह श्रीकांत के संपर्क में आयी. साल भर पहले ग्रामीणों ने श्रीकांत को सोनी के साथ आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ लिया था. पंचायत कर श्रीकांत पर जुर्माना लगाया गया था.जांच के बाद पता चलेगा स्पष्ट कारण : थाना प्रभारी
गावां थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी ने दोनों महिलाओं की हत्या की बात स्वीकार की है. हालांकि स्पष्ट कारणों का खुलासा आरोपी ने नहीं किया है. जांच जारी है. शवों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और जांच पूरी होने के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट होगा.Iडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

