बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड 20 माइल के समीप कोलकाता से बनारस जा रही एक ट्रेलर असंतुलित होकर करीब 25 फीट पुल के नीचे जा गिरी. इस घटना में ट्रेलर चालक से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार जीटी रोड़ अटका के 20 माइल के बाद सिक्सलेनिंग नहीं हुई है. यहां फोरलेन है. इससे वाहनों की रफ्तार अधिक होने से संतुलन बिगड़ जाता है और दुर्घटना होती है. कई वाहन पुल के नीचे जा गिरते हैं. गुरुवार को भी बगोदर से अटका की और जा रही ट्रेलर पुल के नीचे जा गिरी.
स्थानीय लोगों ने चालक को बाहर निकाला
चालक को स्थानीय लोगों ने निकाल कर स्थानीय स्तर पर इलाज करवाया. घटना की सूचना मिलते ही बगोदर पुलिस पहुंची. इसके बाद वाहन को निकाल गया. इधर, एक अन्य घटना बगोदर- सरिया रोड पर अंबाडीह मोड़ के पास घटी. यहां एक बाइक सवार मवेशी को बचाने के क्रम में दुर्घटनाग्रस्त होकर घायल हो गया. घायल युवक का स्थानीय स्तर पर इलाज किया गया है. युवक सरिया थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

