आनंद विहार स्टेशन व भुवनेश्वर के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 12820 बीबीएस संपर्क क्रांति एक्सप्रेस अचानक गड़ैया बिहार हॉल्ट पर रुक गयी. रेलवे सुरक्षा कर्मियों ने कहा कि उक्त ट्रेन का ठहराव पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन के बाद नेताजी सुभाषचंद्र बोस गोमो में है.
संभवत: इसी बीच अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. ट्रेन में जब यात्रियों को अपने सामान की चोरी अहसास हुआ, तो उन्होंने हो हल्ला शुरू किया. शोर सुनकर अपराधी गड़ैया बिराह हॉल्ट स्टेशन के पास चेन पुलिंग कर अंधेरे तथा जंगल का लाभ लेकर फरार हो गये.एसीपी पर गाड़ी खड़ी होने की सूचना हाल्ट प्रबंधक ने हजारीबाग रोड स्टेशन के स्टेशन मास्टर और आरपीएफ को दी. सूचना पर आरपीएफ की टीम गड़ैया बिहार हॉल्ट पहुंची और जांच में जुट गयी.
चार मोबाइल रेल लाइन के किनारे मिले
जांच के क्रम में रेलवे पटरी के किनारे ही चार मोबाइल को भी आरपीएफ ने जब्त किया. इसमें एक आइफोन, दो स्मार्टफोन और एक बटन मोबाइल है. इस क्रम में लगभग आधा घंटा तक आनंद विहार भुवनेश्वर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस गाड़ैया बिहार रेलवे हॉल्ट पर खड़ी रही.
घटना की सूचना गोमो जीआरपी इंस्पेक्टर को भी दी गयी. बुधवार को गोमो जीआरपी व हजारीबाग रोड आरपीएफ के अधिकारी व जवानों घटनास्थल का निरीक्षण किया. इश दौरान चोरी किये गये चार महिलाओं का पर्स बरामद हुआ.जब्त मोबाइल के माध्यम से संबंधित रेल यात्रियों को संपर्क किया गया, तो यात्रियों ने दिल्ली से कटक तक सफर करने की बात कही. रात में उन्हें सामान की चोरी की जानकारी तक नहीं हो पायी थी. उन्हें कटक स्टेशन पर ही चोरी की शिकायत दर्ज करने की बात कही गयी.
क्या कहते हैं जीआरपी
जीआरपी गोमो के इंस्पेक्टर शाहजहां खान ने बताया कि ट्रेन में सवार रेल यात्रियों के पर्स की चोरी होने की मौखिक शिकायत मिली थी. कहा कि घटनास्थल के आसपास के गांव में अपराधियों की पहचान को लेकर दिनभर सघन जांच अभियान चलाया गया है. टेक्निकल सेल की मदद ली जा रही है.
जल्द ही मामले में शामिल अपराधियों को गिरफ्तारी किया जायेगा. बताया कि घटना को लेकर किसी ने शिकायत दर्ज नहीं की है. इसके कारण चोरी हुई सामग्री की सही जानकारी नहीं मिल पा रही है. प्राथमिक दर्ज होने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.अभियान में आरपीएफ उप निरीक्षक लखन देव सिंह, सअनि मनोज कुमार सिंह, दीपक यादव समेत जीआरपी गोमो की टीम शामिल थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है