परिसदन सभागार में आयोजित बैठक में प्रमंडल, जिला, प्रखंड व पंचायत स्तर पर संचालित सरकारी व गैर सरकारी पुस्तकालयों, कारा एवं बाल सुधार गृह की पुस्तकालयों सहित कल्याण विभाग व नियोजन कार्यालय अंतर्गत पुस्तकालयों की स्थिति की समीक्षा की गयी. डीडीसी ने बताया कि पुस्तकालयों में बच्चों के लिए प्रतियोगी परीक्षा से संबंधित पुस्तकें व साहित्यिक कृतियां उपलब्ध हैं. साथ ही इंटरनेट व वाई-फाई सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. सभी प्रखंडों में पुस्तकालय निर्माण करने की प्रक्रिया की जा रही है.
पुस्तकालय में उपलब्ध करायें सभी सुविधा
सभापति डॉ नीरा यादव ने पुस्तकालयों में बैठने की व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, इंटरनेट कनेक्टिविटी, अद्यतन पुस्तकों व दैनिक समाचार पत्रों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. उन्होंने पंचायत भवनों में ज्ञान केंद्रों के सुदृढ़ संचालन पर भी बल दिया. इसके अलावा समिति ने शिक्षा व आपूर्ति विभाग, मनरेगा, पीएम आवास, अबुआ आवास योजना, मंईयां सम्मान योजना, सावित्रीबाई फुले समृद्धि योजना, श्रम नियोजन व कौशल विकास विभाग, पेयजल व स्वच्छता विभाग, एनआरइपी, पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण विकास, कृषि व सहकारिता विभाग समेत अन्य विभागों में क्रियान्वित योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये. बैठक में डीडीसी स्मृता कुमारी, अपर समाहर्ता विजय सिंह बिरूआ, डीएसओ गुलाम समदानी, एसडीओ श्रीकांत यशवंत विस्पुते समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

