देवरी प्रखंड के गादिदिघी पंचायत अंतर्गत धनुकडीह गांव स्थित बाबा रामकिशुन मंदिर प्रांगण में आयोजित नौ दिवसीय श्री राम चरित मानस महायज्ञ के 50वें महाधिवेशन में वृंदावन से आये गिरिराज आदर्श रामलीला मंडली के कलाकारों ने लीला के चौथे दिन धनुष यज्ञ की लीला का मंचन किया. यज्ञ को सफल बनाने में यज्ञ समिति के काशी राय, संदीप राय, उदय राय, रिंटू राय, शंकर राय, रोहित राय, उपेंद्र राय, सुनील राय, महेंद्र राय, व्यास राय, नवीन कुमार राय सहित कई लोगों का योगदान मिला रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है