घायलों में काकमारी निवासी मिथलेश प्रसाद वर्मा की बेबी देवी (45), गोबरदहा निवासी घुमा टुडू की पत्नी रेशमी देवी (40), सुखो टुडू की पत्नी रानियां देवी, दुमा टुड्डू की पत्नी दशमी देवी (40), नारायण कांदू की पत्नी बंसती देवी (41) शामिल हैं. इसमें तीन महिला को प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि सभी महिलाएं बिरने से टेंपो से गावां हाट जा रहीं थीं. इसी दौरान ड्राइवर संतुलन खो बैठा और टेंपो पलट गया. थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने कहा कि सभी घायलों का इलाज चल रहा है. पुलिस टेंपो को जब्त कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है