बैठक में सदर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, ट्रैफिक डीएसपी कौसर अली, सिटी डीएसपी नीरज कुमार सिंह, साइबर डीएसपी आबिद खान, खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद, डुमरी एसडीपीओ सुमित कुमार, बगोदर-सरिया एसडीपीओ धनंजय राम समेत जिलेभर के सभी थाना प्रभारी, ओपी प्रभारी और वरीय पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक की शुरुआत जिले के सभी थानों में लंबित पड़े कांडों की समीक्षा से हुई. एसपी ने कई मामलों में सीधे संबंधित थाना प्रभारी से सवाल-जवाब किए. उन्होंने स्पष्ट कहा जिस केस में कार्रवाई धीमी पाई गई, वहां जिम्मेदार पदाधिकारी से जवाबदेही तय होगी. पीड़ित पक्ष को लंबे समय तक न्याय का इंतजार कराना स्वीकार्य नहीं है.
स्कूल-कॉलेज जाने वाली छात्राओं के रूट पर विशेष निगरानी करने के निर्देश
एसपी ने कहा कि शाम और रात के समय संवेदनशील इलाकों में गश्त की रफ्तार और बढ़ाई जाए. स्कूल-कॉलेज जाने वाली छात्राओं के रूट पर विशेष निगरानी रखी जाए और महिला हेल्पलाइन नंबर हर थाना स्तर पर सक्रिय रूप से संचालित हो. कहा कि किसी भी तरह की छेड़खानी, पीछा करने या उत्पीड़न की शिकायत मिलने पर त्वरित कार्रवाई हो. गिरिडीह शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में हाल के दिनों में हुई छिनतई और बाइक चोरी की घटनाओं पर भी एसपी ने चिंता जताई.
रात के समय पेट्रोलिंग दलों को सक्रिय रहने की दी हिदायत
एसपी ने कहा कि रात के समय मुख्य मार्गों और अंदरूनी गलियों में पेट्रोलिंग दल सक्रिय रहें. हर थाना क्षेत्र में रोज़ाना वाहन जांच अभियान चलाया जाए और संदिग्ध वाहनों को तुरंत जब्त कर जांच की जाए. एसपी ने कहा कि आम लोगों को जागरूक करना उतना ही जरूरी है जितना अपराधियों को पकड़ना. उन्होंने साइबर सेल को निर्देश दिया कि बैंकिंग फ्रॉड, ऑनलाइन ठगी और फर्जी कॉल करने वाले गिरोह के खिलाफ विशेष अभियान चलाएं और जल्द से जल्द केस का निपटारा करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

