बेंगाबाद दुर्गा मंदिर के प्रांगण में रविवार की शाम संग्राम गोशाला ने भव्य भंडारा का आयोजन किया. इसमें ग्रामीणों के अलावा जिप अध्यक्ष मुनिया देवी, मुखिया प्रतिनिधि विजय सिंह सहित अन्य ने मौजूद होकर समिति सदस्यों का हौसला बढाया. संग्राम गोशाला के अध्यक्ष विवेकानंद ने बताया कि सावन माह में समिति सुलतानगंज-बाबाधाम मार्ग पर निःशुल्क शिविर लगाकर कांवरियों की सेवा की. एक माह तक सेवा का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद रविवार को भंडारा का आयोजन किया गया. बताया कि सेवा कार्य को लेकर समिति के सदस्य जुटे हुए हैं. आगे भी यह यह जारी रहेगा. इधर, अतिथियों ने संग्राम गोशाला समिति के इस कार्य की सराहना की. मौके पर समिति के सचिव अनिल यादव, कोषाध्यक्ष धनराज वर्मा, मनोज पाठक, सांसद प्रतिनिधि मनीष कुमार, शिवपूजन राम, सुधीर शर्मा, संजय हाजरा, प्रवीण राम, प्रसादी मंडल, अर्जुन यादव, मनोज शर्मा, अजीत राणा सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

